
Delhi news today : दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर रविवार की सुबह खालिस्तान समर्थक मैसेज दीवारों पर लिखे देखे गए हैं । इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है ।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर आज सुबह लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद हुआ व दिल्ली बनेगा खालिस्तान जैसे मैसेज लिखे देखें इस बात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में डीसीपी मेट्रो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि दिल्ली में 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं । इस संबंध में धारा 153 ए धारा 505 और विकरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

