कलियुगी पत्नी ने शूटरों के माध्यम से किया अपनी मांग का सिंदूर मिटाने का प्रयास,,अरेस्ट होने पर हुआ ये बड़ा खुलासा

Kaliyugi wife tried to remove the vermilion of her demand through shooters, this big disclosure happened after being arrested

Jalaun news today ।
उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में गृह क्लेश से परेशान होकर एक कलयुगी पत्नी ने अपनी ही मांग का सिंदूर मिटाने के लिए सुपारी किलरों को सुपारी दे दी। बदमाशों ने उसके पति को सरेराह गोली भी मार दी मगर उसके पति की किस्मत अच्छी थी कि पति को गोली लगी मगर उसकी जिंदगी बच गई। यह घटना जालौन जनपद के उरई में बीती 12 अगस्त को हुई इस घटना का आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पत्नी सहित चार आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है अभी चार अभियुक्त और बाकी है जो इस घटना में सम्मिलित थे जिनकी तलाश की जा रही है।

यह था मामला

जालौन जनपद की उरई कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले संजय राजपूत को बीती 12 अगस्त की सो गए उस समय गोली मारकर लहू लोहान कर दिया गया था जबसे मॉर्निंग वॉक निकले थे उरई शहर में हुई इस घटना के बाद बुरे छेत्र में हड़कंप मच गया था पुलिस ने गोली से घायल हुए संजय राजपूत को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया था जहां से हैलट रिफर कर दिया गया था। फिलहाल अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

पत्नी सहित 4 गिरफ्तार

उरई शहर में 12 अगस्त को हुई इस घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रविवार को पीड़ित संजय राजपूत की पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में दतिया जिले का रहने वाला विनोद केवट जितेंद्र केवट झांसी जनपद के समथर का रविंद्र माली उर्फ ड्राइवर व संजय राजपूत की पत्नी है । इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन ने मीडिया को विश्वास जानकारी दी।

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी विस्तार से जानकारी

जालौन के उरई मैं हुई इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त को उरई शहर में सनसनीखेज घटना हुई थी। इसमें हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना का आज खुलासा किया गया है। इस घटना के खुलासे के लिए s o g व कोतवाली पुलिस की टीमें लगी हुई थी । उनका कहना है की घटना ब्लाइंड थी उसके खुलासे के लिए सर्विलांस cctv कैमरों की मदद से खुलासा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना को संजय की पत्नी ने गृह क्लेश से परेशान होकर सुपारी देकर अंजाम दिलवाया था और आज इस घटना को अंजाम देने वाले पत्नी सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि चार अभी भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer