जालौन में भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात,,

In Jalaun, BJP people listened to the mind of the Prime Minister,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में भाजपाइयों ने अगस्त माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी राजनीति और कूटनीति से भारत को सबसे आगे ले जाने की ओर अग्रसर हैं। हम भारतवासी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री की मन की बात का 104वां संस्करण सभासद हर्षित राय श्रीवास्तव के आवास पर भाजपाइयों ने सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात में प्रधानमंत्री ने चंद्रयान तीन के चंद्रमा की सतह पर लैडिंग को बड़ी उपलब्धि बताया। जी 20 सम्मेलन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की।

कार्यक्रम को सुनने के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी राजनीति और कूटनीति से भारत को सबसे आगे ले जाने की ओर अग्रसर हैं। हम भारतवासी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बनाजी, पुनीत मित्तल, सतीश सिंह सेंगर, ललित शुक्ला, ईलू मेंबर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer