(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में जल संस्थान के पंपों की मोटर जलने का सिलसिला चल रहा है। शनिवार को तकिया मस्जिद के पास की मोटर बदली गई तो आयुर्वेद अस्पताल के पास स्थित दूसरे पंप की मोटर जल गई। मोटर जलने के कारण आसपास के इलाकों में जलापूर्ति ठप्प हो गयी।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तकिया मैदान के पास स्थित जल संस्थान के पंप की मोटर खराब हो गई थी। जिससे आसपास के पांच मोहल्लों की पेयजलापूर्ति ठप हो गई थी। जल संस्थान ने खराब मोटर को शनिवार की देर शाम बदल दिया। एक ओर जहां तकिया मैदान के पास स्थित पंप की मोटर बदली गई तो दूसरी ओर शनिवार को ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास लगे पंप की मोटर जल गई। मोटर जलने के आसपास के इलाकों में पेयजलापूर्ति ठप हो गई। गर्मी के मौसम में पेयजलापूर्ति ठप होने के कारण रविवार को अवकाश के दिन परेशानी हुई। मोहल्ले के त्रिलोकीनाथ गुप्ता, राजीव विश्नोई, अनुराग, दिनेश आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है खराब मोटर को शीघ्र बदलाया जाए। इसके अलावा नगर में पंप की एक अतिरिक्त मोटर भी उपलब्ध कराई जाए। ताकि किसी पंप की मोटर खराब होने पर तत्काल उसे बदला जा सके जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

