चक्रपाणी महाराज की यह अनोखी मांग : चांद को घोषित किया जाए हिन्दू राष्ट्र,, शिव शक्ति पॉइंट बने राजधानी

This unique demand of Chakrapani Maharaj: Moon should be declared a Hindu nation, Shiv Shakti Point should be the capital

संसद से प्रस्ताव पास करके चांद को हिंदू राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए और वहां की राजधानी शिव शक्ति पॉइंट को बनाया जाए । यह अनोखी मांग अखिल भारत हिंदू महासभा व संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने की है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के अनुसार चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चंद्रमा को हिंदू राष्ट्र के रूप में घोषित करने व शिव शक्ति पॉइंट को इसकी राजधानी बनाए जाने की मांग की है।

वायरल वीडियो में कही यह बात

देखिये वो वीडियो जिसमे की यह मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो के अनुसार चक्रपाणि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद चंद्रयान-3 जो चांद पर जिस जगह पर उतरा है उसका नाम शिव शक्ति पॉइंट रखा है। इसी के साथ वह चाहते हैं कि किसी और देश के लोग वहां कोई गजवा ए हिंद ना बनाएं इसलिए चांद को हिंदू राष्ट्र को रूप में बनाया जाए और वहां की राजधानी शिव शक्ति पॉइंट को बनाया जाए क्योंकि कोई दूसरा जाकर के वहां जिहाद करें वहां पर इस्लामी व अन्य कट्टरपंथी धारा को फैलाए । इसलिए उसे हिंदू सनातन राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाए और उसकी राजधानी शिव शक्ति पॉइंट हो क्योंकि चांद भगवान शिव के मस्तिष्क पर विराजमान होता है और हिंदू सनातनियों का चंदा मामा से पुराना संबंध है इसलिए वह चाहते हैं की चाँद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer