
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हरिओम नगर में सावन के आखिरी सोमवार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के हरिओम नगर में स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में आयोजित हुए इस विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया ।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में स्थित हरिओम नगर में शिव मंदिर पर सावन के आखिरी सोमवार के 1 दिन पहले अखंड रामायण का पाठ लगभग एक दशक पहले से किया जाता रहा है और सोमवार वाले दिन यहां पर बड़ी संख्या मैं विशाल भंडारे का आयोजन होता है ।
लखनऊ के हरिओम नगर में आयोजित हुए इस भंडारे का सम्बंध में वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लोधी ने बताया कि कि उनके पिता नन्दलाल लोधी ने लगभग दस साल पहले से यह परंपरा बनाई थी कि सावन के आखिरी सोमवार के एक दिन पहले रामायण शुरू होती है और सावन के आखिरी सोमवार को यहाँ पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है। अधिवक्ता गोविंद लोधी ने बताया कि उनके पिता का निधन कोरोना के कारण हो गया था तब से उन्होंने यह परंपरा को पिता की स्मृति में चालू रखा है। उन्होंने बताया कि आज हो रहे भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है और यह देर रात तक चलेगा।
Downloaded our app : uttampukarnews

