जालौन में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में सीडीओ हुये सख्त,,,जारी किए ये निर्देश,, लापरवाही करने वाले को मिली ये सजा,,

CDO became strict in the review meeting of District Nutrition Committee in Jalaun

लापरवाही पर मुख्य सेविका का वेतन रोका, तीन प्रभारियों को दी चेतावनी

(ब्यूरो न्यूज़ )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में जिला पोषण समिति, कन्वजेर्न्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार उरई में आहूत हुयी।
बैठक में सीडीओ द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर, बाल पिटारा पर फीडिंग, सैम बच्चों की ई-कवच पर फीडिंग, एनआरसी में बच्चों का संदभर्न, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं आंगनबाड़ी कायाकल्प सर्वे आदि पर विस्तृत समीक्षा की गयी। वजन एवं होम विजिट में टीएचआर में परियोजना की स्थिति खराब होने के कारण प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच चन्द्रप्रभा को चेतावनी देते हुये मुख्य सेविका ऊषा देवी का वेतन रोका गया है तथा प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुरा एवं कदौरा को कड़ी चेतावनी दी गयी है। बैठक में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर की समस्त फीडिंग लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ण होनी चाहिये अन्यथा संबंधित आंगनबाड़ी कायर्कत्री व क्षेत्रीय मुख्य सेविका के विरुद्ध आवश्यक कायर्वाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश किया गया कि वीएचएसएनडी सत्रों पर सैम व मैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा ई-कवच पर फीडिंग करायी जाये। गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की 15 तारीख तक आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण, निरीक्षण कर सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे तथा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पायी गयी कमियों को संबंधित विभाग के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करायें जिससे आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्हें विकसित कराया जा सके।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer