जालौन में युवक ने लगाई पुल से नदी में छलांग,, खोजबीन में जुटी पुलिस,,

In Jalaun, a young man jumped from a bridge into the river, police engaged in investigation

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में मंगलवार को धीरू पुत्र मानसिंह ठाकुर निवासी ग्राम सरेनी थाना सिरसा कलार यमुना नदी पर बने पाल सरैनी पुल से छलांग लगाकर यमुना नदी में छलांग लगा दी। जब लोगों ने युवक को नदी में कूंदते देखा तो हड़कंप मच गया और आनन फानन में अनेकों राहगीर व ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे बाद में प्रभारी निरीक्षक सिरसा कलार दिनेश कुरील को जानकारी मिली तो वह भी हमराह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश शुरू करायी जबकि दूसरी नाव में थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस कर्मियों के साथ सवार होकर नदी के बीचों बीच पहुंचकर खोजबीन की लेकिन देर शाम तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी। देर शाम तक युवक के परिजनों के साथ अनेकों ग्रामीण भी पाल सरैनी घाट पर डेरा जमाये हुये थे। थानाध्यक्ष का कहना था कि वह ग्रामीणों से इस बात की जानकारी करने का प्रयास कर रहे है कि युवक ने किन परिस्थितियों के चलते ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer