प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सिलेंडर के दामों में की गई कमी की घोसडा होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री के इस रेट कम करने के निर्णय को राजनीतिक स्टंट बताया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गैस सिलेंडर के दाम कम करने की याद आई है।
उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि मंगलवार को देश की राजधानी में आयोजित हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया की घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में ₹200 कम किया जाए जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उज्जवला कनेक्शन लाभ लेने वाली महिलाओं को₹400 की छूट प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी स्वयं अपने ट्वीट के माध्यम से दी। आज गैस सिलेंडरों के दामों में हुई कमी के मामलों को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर प्रहार करना शुरू कर दिया है।
AIMIM सांसद असद्दून ओवैसी ने कही यह बात

इस संबंध में ए आई एम आई एम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी बात कही है । उन्होंने कहा कि सरकार जो दावा कर रही हैं वह आज भी गरीब के लिए बहुत ज्यादा है । उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत भी कम नहीं हो रही है डीजल की कीमत भी कम नहीं हो रही है । और जी-20 के लिए लगभग साढ़े तीन से 4 हजार करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं अगर यही पैसा गैस सिलेंडर को दिए जाते तो यह सिलेंडर ₹300 में आ जाता है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा

मंगलवार को गैस सिलेंडर के दामों में हुई कमी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी भाजपा सरकार को गहरा है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 100 महीने की लूट फिर ₹200 की छूट लगता है भाजपा के कैलेंडर में आलम और रक्षाबंधन 10 साल में एक बार ही आता है ऐसा करके भी लोग मुस्कुरा कैसे लेते हैं आप भाजपाई धन्यवाद का धारावाहिक भी शुरू कर देंगे यह जनता के साथ सरासर धोखा है
कांग्रेस ने कही ये बात

गैस सिलेंडर के दामों में की गई कमी के संबंध में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी भाजपा सरकार पर प्रहार किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अचानक अचानक प्रधानमंत्री द्वारा एलजी के दामों में कमी की गई लेकिन अभी क्यों आप उनसे प्रश्न पूछ सकते हैं उन्होंने क्या ट्वीट किया आप भी पढ़िए
A sudden slash in LPG prices by Mr. Modi. Why now, you may ask?
Yeh hai kissa demokursi ka ⬇️
🔸Karnataka rout of the BJP— the high price of LPG was one of the main issues of the election.
🔸Two highly successful INDIA meetings in two months and the third coming up in 2 days.
🔸Congress govt in Karnataka has implemented its 5 Guarantees in 100 days. Congress govt in Rajasthan is giving LPG cylinders at ₹500. The response has been phenomenal as people were hurting from BJP’s misgovernance.
Three months before the 5 state elections, where BJP is staring at certain defeat, and six months before the Lok Sabha elections, the BJP is literally clutching at straws.