जालौन ट्रांसफॉर्मर जलने का मामला,,वैकल्पिक व्यवस्था से लोगों ने ली राहत की सांस,, एसडीओ ने कही यह बात

Case of Jalaun transformer burning, people heaved a sigh of relief from alternative arrangements, SDO said this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के उदोतपुरा बिजलीघर में 40 एमबीए के ट्रांसफार्मर के जलने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिली। हालांकि जले हुए ट्रांसफार्मर को अभी बदला नहीं जा सका है। इसके बाद भी जिस प्रकार बिजली व्यवस्था बनाई गई है उससे लोग खुश नजर आ रहे हैं।
रविवार की रात उदोतपुरा स्थित 132 केबी विद्युत सब स्टेशन में रखे 40 एमबीए के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। बिजलीघर में 40 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर रखे हैं। जिनमें से एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से वही पूरी तरह जल गया है। जबकि बगल में ही रखे दूसरे ट्रांसफार्मर को बचा लिया गया। हालंाकि केबिल आदि उसकी भी जल गई थी। रविवार की रात से मंगलवार की सुबह तक नगर के लोग बिजली व पानी के लिए परेशान रहे। लेकिन मंगलवार की सुबह ही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उरई से लाइन जोड़कर बिजली की आूपर्ति शुरू कर दी थी। उधर, बिजलीघर में भी तकरीबन आधा सैंकड़ा कर्मचारी लाइनों को सही करने में लगे हैं। बिजली कर्मचारियों ने दूसरे 40 एमबीए के ट्रांसफार्मर की केबिलों को मंगलवार की शाम तक चालू कर उससे भी आपूर्ति शुरू कर दी। जिसके चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आूपूर्ति लगभग सुचारू हो चुकी है। हालांकि अभी जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है। इसके बाद भी नगर के लोगों को अब बिजली व पानी की समस्या हल हो गई है। जिससे नगर के लोग खुश हैं। उक्त संदर्भ में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को बिजली व पानी की दिक्कत न हो इसके लिए विभाग प्रयासरत है, केबिल बदलने व अन्य कार्य लगातार जारी है। शीघ्र ही दूसरे ट्रांसफार्मर को भी स्थापित करा दिया जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer