(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । हापुड़ जनपद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट और नवीन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने उक्त संदर्भ में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। जिसको लेकर बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह और नवीन बार एसोसिएशन तहसील जालौन के अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। दोपहर में अधिवक्ता तहसील परिसर में पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेश कुमार को सौंपकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अपनी मांग रखी। अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला हापुड़ में महिला अधिवक्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर वहां के वकीलों ने इसका हापुड़ कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे महिला व पुरूष वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई अधिवक्ता चोटिल हो गए। हमारे अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें हमारे कई अधिवक्ता साथी घायल हो गए है। जिस तरह से पुलिस ने बर्बरता दिखाई है लगता है कि प्रदेश की पुलिस निरंकुश हो गई है। जब न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के साथ यह कृत्य किया जाएगा तो आम जनता के साथ क्या किया जाता होगा, यह सोचनीय है। उन्होंने 48 घंटों में डीएम, एसपी व सीओ हापुड़ को स्थानांतरित करने, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने की मांग की।

इस मौके पर अधिवक्ता राघवेंद्र मोहन, कमलेश सिंह सेंगर, रमेशचंद्र जाटव, सतीशचंद्र, बृजमोहन कुशवाहा, कमलेश प्रजापति, शैलेंद्र कांत त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार, उदयभान सेंगर, विनय दीक्षित, दीनबंधु निरंजन, चंद्रकिशोर दुबे, कमल सिंह कुशवाहा, साहुल त्रिपाठी, आदित्यप्रताप सिंह, रामकेश याज्ञिक, अनिल तिवारी, वीरेंद्र झा, राकेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।