लखनऊ के इस प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ऐसे दी रक्षाबंधन की बधाई,, आयोजित हुई यह प्रतियोगिता

This is how the children of this primary school of Lucknow congratulated Rakshabandhan, this competition was organized

(बबलू सेंगर)

Lucknow news today। राजधानी लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में बच्चों ने मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता और राखी को रंग-बिरंगे रंगों से बना कर दिखाई रक्षाबंधन की खुशियां।
रक्षाबंधन का त्योहार नशा मुक्त बना सके तथा पूरे देश में नशे के कारण होने वाली मौतें रख सके इसके लिए बच्चों ने छोटे-छोटे संदेश लिखकर मेहंदी के डिजाइन के माध्यम से सभी को दिया नशा मुक्त रहने का संदेश। मेहंदी प्रतियोगिता में मानसी और प्रिया ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही पूजा और जय गौतम ने चित्रों की डिजाइन के माध्यम से राखी वह मेहंदी के डिजाइन बनाकर उस प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।
प्राथमिक विद्यालय इठूरिया के बच्चों ने संदेश के माध्यम से देश के सभी निवासियों से आग्रह किया कि त्योहारों को नशा मुक्त बनाएं तथा संदेश में अपने पापा और भाइयों से यह अपील की गुटका, पान ,मसाला तंबाकू ,सिगरेट इत्यादि का सेवन कम से कम रक्षाबंधन के दिन ना करें।
चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से एक तरफ जहां बच्चों ने समाज को नैतिकता का पाठ पढ़ाया वही सनातन परंपरा में त्योहारों के महत्व और नशे के कारण उसमें पढ़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया । शिक्षिका रीना त्रिपाठी ने बताया निश्चित रूप से बच्चे देश का भविष्य होते हैं और युवा पीढ़ी के कंधों में देश की सभ्यता और संस्कृति का वह चेहरा है जो हमें समझ में अक्सर दिखता है यदि हमारे छोटे बच्चे ही अग्रदूत बनाकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने लगेंगे तो निश्चित रूप से समाज सुधरेगी और देश नशा मुक्ति बनेगा।

प्रतियोगिता विद्यालय के शिक्षक नसीमसेहर ,अर्चना यादव, वंदना पाण्डे, सरिता यादव , दीपमाला समाजसेविकाउपास्थित रहें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer