
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत व बचाव कार्य संचालित कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने जारी किए गए निर्देश में कहा कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने लगा है वहां पर साफ सफाई का अभियान तेजी से चलाया जाए ताकि संक्रामक रोग ब बीमारियां न उत्पन्न होने पाए एवं वहां पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने जारी किए गए निर्देश में कहा कि बाढ़ अगर 15 दिन से अधिक समय के लिए है तो ऐसे क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को महीने में दो बार राशन किट की सहायता दी जाए और यदि बाढ़ महीने भर से ज्यादा समय के लिए है तो कम से कम तीन बार इस प्रकार की सहायता परिवारों को दी जाए।


