उरई जालौन फोर लेन पर इस समस्या के समाधान को लेकर लोगों ने लगाई अधिकारियों से गुहार,,

People appealed to the authorities to solve this problem on Orai Jalaun four lane.

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उरई जालौन फोर लेन पर समस्याओं को लेकर उनके निस्तारण की मांग नगर के लोगों ने डीएम से की हैै।
हमारे स्थानीय सहयोगी के अनुसार जालौन नगर के वैभव अग्रवाल, विपुल दीक्षित, अक्षत चंसौलिया आदि ने बताया कि उरई जालौन फोरलेन पर सड़क किनारे कुछ स्थानों पर पेडों की शाखें सड़क तक आ गई हैं। जो वाहन में टकराती रहती हैं। उन्होंने उक्त पेड़ों की छंटाई कराने की मांग की है। बताया कि फोरलेन मार्ग के बीच बीच में दरारे भी आ गई हैं। अक्सर बाइक के पहिए इन दरारों में फंस जाते हैं जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है। इन दरारों को डामर से भर दिया जाता है लेकिन कुछ समय बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क को काटकर पुनः बनवाने की मांग की गई। इसी प्रकार फोरलेन पर आवरा जानवरों का आना जाना लगा रहता है। जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने समस्याओं के निस्मारण की मांग डीएम से की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer