संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर सपा सांसद ने किया भाजपा सरकार पर प्रहार,, कही यह बड़ी बात

SP MP attacked the BJP government for calling a special session of Parliament, said this big thing

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आगामी 18 सितंबर से 22 सितंबर तक बुलाई जा रहे हैं संसद के विशेष सत्र के संबंध में विपक्ष दल हमलावर हो गए हैं। इस संबंध में आज समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने भी केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार को विशेष सत्र बुलाना था तो कम से कम अनौपचारिक रूप में ही विपक्षी पार्टियों से भी सलाह मशविरा करना चाहिए था ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार 18 सितंबर से 22 सितंबर के बीच में संसद का विशेष सत्र का आयोजन कर रही है। बताया जा रहा है कि इस विशेष सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन समेत कई मुद्दों पर मोहर लगेगी । इस विशेष सत्र को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार पर प्रहार करना शुरू कर दिया है।

सपा सांसद ने कही यह बात

समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सरकार संसदीय व्यवस्था की सारी मान्यताओं को तोड़ रही है। अगर विशेष सत्र बुलाना था तो सरकार को सभी विपक्षी पार्टियों से कम से कम अनौपचारिक तौर पर बात करनी चाहिए थी। अब किसी को नहीं पता है कि एजेंडा क्या है और सत्र बुला लिया गया है। उन्होने कहा कि सांसद है नेता है विपक्ष के लोग एवं किसी को पता ही नहीं है कि यह सत्र क्यों बुलाया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer