
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की देर शाम आईएएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। आज यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों के तवादले किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें अभी तक डीएम बिजनौर के पद पर तैनात उमेश मिश्रा को कुशीनगर जिले का नया जिला अधिकारी बनाया गया है तो वही गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को संत कबीर नगर जिले का नया डीएम बनाया गया है । डीएम मिर्जापुर रही दिव्या मित्तल को बस्ती का नया जिलाधिकारी बना कर भेजा गया है अभी तक बस्ती की डीएम रहीं प्रियंका निरंजन अब मिर्जापुर की नई डीएम बनाई गई हैं । रामपुर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है । प्रेम रंजन सिंह एटा के नए डीएम बनाए गए हैं अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर जिले का डीएम बनाया गया है आलोक सिंह को कानपुर देहात का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है तो वहीं कानपुर देहात जिले में तैनात रही नेहा जैन को विशेष सचिव आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और एमडी बनाई गई है। इसके अलावा रमेश रंजन को अपरायुक्त गन्ना विभाग की जिम्मेदारी मिली है।


