(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षक आगामी चार सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक और ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशचंद्र शर्मा के आवाहन पर पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षक चार सितंबर को अपरान्ह ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरई में धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों के भांति कैशलेस चिकित्सा, पदोन्नति, सामूहिक बीमा, न्यूनतम वेतनमान 17 हजार 140, विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति, मृतक आश्रित नियुक्ति समेत 18 मांगें लंबित हैं। सरकार से कई बार वार्ता की जा चुकी है। लेकिन अब तक इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मजबूरी में शिक्षक संघ ने चार सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। यदि जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन से बात नहीं बनी तो प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राजधानी लखनऊ में आंदोलन की रणनीति बनेगी।

