जालौन नगर के प्रवेश द्वार पर बने अवैध स्टैंड की बजह से हो रहा आवागमन प्रभावित,, डीएम से की निजात दिलाने की गुहार

Traffic affected due to illegal stand at the entrance of Jalaun Nagar, requested DM to get rid of it

(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नगर जालौन के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर वाहनों का अवैध स्टैंड बना हुआ है। फुटपाथ व मुख्य मार्ग पर खड़े होते अवैध वाहनों के कारण आवागमन प्रभावित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
उरई-जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमानजी के मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर किराए से चलने वाली कारें, बस आदि वाहन खड़े रहते हैं। इसके साथ ही चुर्खी रोड पर लगे वाटर कूलर के बगल में अवैध रूप से किराए पर मिलने वाली कारें खड़ी रहती है। बंगरा रोड पर ऑटो खड़े नजर आते हैं। सड़क व फुटपाथ पर चल रहे अवैध स्टैंड से राहगीरों को परेशानी होती है। मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े होने के कारण मंदिर आने जाने वाली महिला भक्तों को दिक्कत होती है। सड़क पर लगे वाहनों के कारण सड़क से निकलने वाले वाहन न दिखने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कमोबेश यही हाल देवगर मुख्य चौराहे व चुर्खी रोड का है। सड़क व फुटपाथ पर वाहनों का कब्जा होने के कारण राहगीरों को दिक्कत होती है। अगर कोई राहगीर वाहन आदि को हटाने को कह दे तो वाहन चालक लड़ाई करने पर आमादा हो जाते हैं। नगर में चल रहे अवैध स्टैंड से जनता परेशान हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं। नगर के मनीष, रहीस, बबलू, प्रवीण कुमार आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग व चुर्खी रोड पर खड़े होने वाले वाहनों को बंद कराया जाए। जिससे यातायात सुचारू होने के साथ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer