(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । इस बार जन्माष्टमी व चेहल्लुम का पर्व एक साथ पड़ रहा है। इस दौरान नगर में कहीं शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए पीस कमेटी की बैठक एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता एवं सीओ रविंद्र गौतम की उपस्थिति में चौकी परिसर पर संपन्न हुई। जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। इसके अलावा समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए गए।
इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व छह व सात सितंबर को है। छह सितंबर को गृहस्थ लोग जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे। इसके उपरांत सात सितंबर को साधु जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे। इन्हीं तारीखों में चेहल्लुम का पर्व भी मनाय जाएगा। छह सितंबर की रात एवं सात सितंबर को दिन में ताजिए निकाले जाएंगे। एक साथ पड़ने वाले दोनों पर्वों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता एवं सीओ रविंद्र गौतम की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सीओ ने उपस्थितजनों एवं डीजे संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान डीजे पर ध्वनि मानक के अनुरूप ही होनी चाहिए। अधिक ध्वनि मिलने डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों समुदायों के त्योहार हैं इसलिए ध्यान रखें कोई भी पक्ष ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी भी तरह से शांतिव्यवस्था भंग हो। इस दौरान ताजिया कमेटी के अध्यक्ष शमसाद ने कहा कि ताजिया निकलने वाले रूट पर ढीले बिजली के तारों को ऊंचा कराया जाए एवं पर्व के दौरान पेयजल व्यवस्था दुरूस्त की जाए। पप्पू चौहान ने कहा कि ताजिया जिस रूट से निकलें उस समय उसी रूट की बिजली बंद की जाए। ताजिया निकलने के बाद सप्लाई चालू कर आगे के रूट की बिजली बंद की जाए। इससे नगर के लोगों को दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर तहसीलदार शिरीष मिश्रा, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी शशांक बाजपेई, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, एसआई नगर पालिका देवेंद्र कुमार, मौलाना सुल्तान, विनोद पुजारी, मानवेंद्र परिहार, अफरोज शाह, कफील कुरैशी, हाजी छिद्दी राईन, मोहम्मद सादिक, रमाकांत प्रजापति आदि मौजूद रहे।

