(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली वाली शिकायतों को गुण दोष के आधार पर मौके पर जाकर और शिकायतकर्ता को जानकारी देकर एक सप्ताह में निस्तारण करा दें, निस्तारण आख्या से कार्यालय को भी अवगत कराएं। यह निर्देश एसडीएम सुरेश कुमार ने तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतें सुनने के बाद अधीनस्थों को दिए।
एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित हुए समाधान दिवस में शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ उसका निस्तारण करें। समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम रही और सिर्फ 13 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान राजस्व विभाग की सर्वाधिक पांच शिकायतों दर्ज की गई। जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग की तीन, बिजली विभाग की दो एवं विकास विभाग, जल संस्थान व समाज कल्याण विभाग की एक एक शिकायत दर्ज की गई। ़जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार शिरीष मिश्रा, सीओ रविंद्र गौतम, नायब तहसीलदार गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

