जालौन जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं,, सम्बंधित अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश

On the occasion of Total Solution Day in Jalaun district, DM and SP listened to the problems of the public and issued these instructions to the concerned officers.

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाह अधिकारियों पर होगी कायर्वाहीःडीएम

(ब्यूरो न्यूज़)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में तहसील उरई के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गंभीरता पूवर्क सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।

हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 6 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कायर्वाही की जाएगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी उरई, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, तहसीलदार आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer