जालौन में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने लगाया मजार पर अवैध निर्माण कार्य होने का आरोप,,काम बंद,, जांच शुरू

Vishwa Hindu Parishad officials in Jalaun accused the tomb of illegal construction work, work stopped, investigation started

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला हिरदेशाह में मजार के चबूतरे और दीवार के निर्माण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के टीम पहुंच गई और एसडीएम और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएम ने निर्माण कार्य रूकवाया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह में गढ़ा के पास एक छोटी मजार स्थित है। रविवार की सुबह मजार पर चबूतरा और दीवार बनाने का काम चल रहा था। इसकी जानकारी मोहल्ले के बसोरे ने विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह परिहार व बजरंग दल के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी को दी। सूचना मिलते वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मजार पर हो रहे निर्माण की जानकारी एसडीएम व कोतवाली पुलिस को दी।

जानकारी मिलने पर एसडीएम सुरेश कुमार, कोतवाल विमलेश कुमार, एसएसआई आनंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मजार पर पहुंच गए। जहां बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्षों ने मजार पर अवैध निर्माण होने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस ने मजार पर हो रहे निर्माण कार्य का बंद कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि मजार से संबंधित अभिलेखों को देखा जाएगा कि उक्त स्थान पर मजार है अथवा नहीं। जिसके बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा। नया निर्माण कदापि नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer