(रिपोर्ट – संजय सिंह)
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ के मामले को संज्ञान में लिया गया है। पास एक्ट के आधीन बनायी गई समिति इस मामले की जांच करेगी, उनकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
जानकारी मिली है कि बाराबंकी से स्थानांतरण के बाद एक महिला पुलिसकर्मी पोस्टिंग के लिए लखनऊ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची थी। आयुक्त कार्यालय के कमरा नंबर-57 में बैठे एक सिपाही ने महिला सिपाही से छेड़खानी कर दी। आरोप है कि सिपाही ने उसे मनचाही पोस्टिंग का लालच दिया था। उसकी इस हरकत के बाद वो वहां से निकल गई और अगले दिन कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी बड़े बाबू को दी। पीड़िता ने बताया कि बड़े बाबू ने मोबाइल में जिस सिपाही की तस्वीर दिखाई वो हेड कॉन्स्टेबल मो. जावेद की निकली। आरोप है कि इस मामले में पीड़िता ने शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
डीसीपी ने कही यह बात
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पीड़िता के मामले को संज्ञान में लिया गया है। पास्को एक्ट के तहत बनायी गई आंतरिक समिति को भेजी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

