एशिया कप को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई ये बड़ी खबर,,बदली जा सकती है जगह

This big news came in the light of the media regarding the Asia Cup, the place can be changed

श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप के मुकाबलों के बीच एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । एशिया कप की मेजबानी कर रहे श्रीलंका में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश के रूप में इन दिनों श्रीलंका में भीषण आफत आई हुई है। बारिश के कारण ही कैंडी में खेला गया भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी नहीं पूरा नहीं हो सका। यहां बारिश इतनी तेज भी की दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस कारण दोनों टीमों के बीच इस मैच के अंक बराबर बांट दिए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप की जगह बदली जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दिनों कोलंबो में लगातार जोरदार ज्यादा बारिश हो रही है। कई जगहों पर बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे में संभावना है कि एशिया कप बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इससे बचने के लिए एशिया कप के मैचों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए इस विषय पर चर्चा की है। माना जा रहा है कि बारिश के कारण यहां स्थिति ऐसी नहीं है कि मैच कराए जा सके। ऐसे में लीग स्टेज के बाद सभी मुकाबलों के वेन्यू में परिवर्तन हो सकता है। कोलंबो में बारिश को लेकर अगले सप्ताह का पूर्वानुमान भी ऐसा नहीं है कि यहां मैच कराए जा सकें। यहां सात सितंबर तक बारिश का अनुमान है।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों को श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। पाकिस्तान में होने वाले मुकाबले लाहौर में होंगे वहीं श्रीलंका में होने वाले मुकाबले कोलंबो में खेले जाने थे। कोलंबो में हो रही भारी बारिश के कारण यहां हालात काफी गंभीर है। ऐसे में संभावना है कि आगे के मुकाबले दांबुला या पल्लेकल में खेले जा सकते है।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में बारिश होने के कारण यहां बाढ़ के हालात बने हुए है। नॉकआउट मैच भी खतरे में है। एशिया कप के सुपर फोर मैच कोलंबो में होने थे, जो 15 सितंबर तक खेले जाने थे। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है। ( साभार प्रभासाक्षी)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer