
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में स्थित घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज आजमगढ़ रेंज के आईजी से मुलाकात करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई।
आजमगढ़ आईजी से मुलाकात करने के बाद सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज उनकी मुलाकात आजमगढ़ रेंज के आईजी से हुई है और उन्होंने उनको एक शिकायती पत्र भी दिया है । सपा महासचिव ने कहा कि घोसी में होने वाले उपचुनाव में के पुलिस स्थानीय लोगों को डरा धमका रही है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन वोट करने से रोक रहे हैं इससे वोट कम भी पड़ेंगे । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का हमेशा यह प्रयास रहता है कि वोट अधिक से अधिक पड़े और हम भी यही चाहते हैं कि मतदान निष्पक्ष तरीके से हो । उन्होंने कहा कि अभी भी हम आजमगढ़ में ही है और हमें लगातार शिकायत मिल रही है हम आईजी से शिकायत करने के लिए आए हैं की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव हो खासकर अल्पसंख्यकों को वोट डालने से ना रोका जाए। उन्होंने कहा कि अभी हम चुनाव आयोग में भी मिलकर शिकायत करेंगे।

