सीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक,, सीओ ने शामिल हुए लोगों से कही यह बात

Peace Committee meeting held under the chairmanship of CO, CO said this to the people who attended

सभी समुदाय पर्व व त्यौहारों को मिल जुलकर मनायेंःसीओ

(ब्यूरो न्यूज़)

Jalaun news today । जन्माष्टमी और चेहल्लुम एक ही दिन पड़ रहे हैं, इन पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार की देर शाम कोतवाली में शांति समिति की बैठक सीओ रामसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रशासन द्वारा सभी समुदायों से पर्वो को आपसी मेलजोल से मनाने के लिए कहा गया। बैठक में सीओ ने कहा, पर्व और त्योहार साझा सांस्कृतिक विरासत हैं जिन्हें प्रेम और सद्भाव के साथ मनाने में ही सच्चा सुख है। परंपरा से हटकर नया कुछ नहीं होगा, नियमों का पालन करें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरों को दिक्कत हो। अगर कोई अवांछनीय तत्व किसी तरह का व्यवधान पैदा करने की कोशिश करे तो पुलिस और प्रशासन को अवगत कराएं, ऐसे तत्वों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा। पालिका प्रशासन से साफ सफाई और नगर में स्वच्छंद विचर रहे सुअरों पर सख्ती के साथ पाबंदी लगाए जाने की भी अपेक्षा जताई गई। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, भेंड़ चौकी प्रभारी शिवनारायण, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार, सरनाम सिंह यादव, अजय रावत, विक्रम सिंह तोमर, दिनेश सोनी, देशराज सिंह जादौन आदि मौजूद रहे। वहीँ सोमवार को पुलिस ने ताजियेदारों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्हें पुलिस ने जताया कि जितनी जल्दी जुलूस खत्म कर लिया जाएगा उतनी ही जल्दी बिजली आपूर्ति चालू करा दी जाएगी। उधर, नदीगाँव व कैलिया थाने में भी इन पर्वो को लेकर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में पीस कमिटी की बैठक आहूत की गई जिसमें उपस्थित लोगों से त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने का आह्वान किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer