
Jalaun news today । किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास में निरंतरता बहुत ही आवश्यक है। शिक्षा का अंतिम उद्देश्य मानव सेवा ही है। यह विचार जालौन के एसडीम सुरेश कुमार ने आर डीसेंट लाइब्रेरी के उद्घाटन के मौके पर रखे।
विद्यार्थियों को एक शांत वातावरण में पढ़ाई का माहौल देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत आर डीसेंट और कोचिंग क्लासेस के द्वारा लाइब्रेरी का उद्घाटन नगर जालौन में चुर्खी रोड पर किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ रविंद्र कुमार गौतम ने कहा शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाती है। विद्यार्थी दृढ़ इच्छा शक्ति से पढ़ाई करें, उन्हें अपना लक्ष्य अवश्य मिलेगा। आईआईएस अमन गुप्ता ने कहा कि आप मौलिक रहे यदि आप मौलिक रहते हैं तो सहजता से पढ़ पाते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले कोचिंग के छात्र-छात्राओं को एसडीएम व सीओ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। लाइब्रेरी का संचालन रोहित सिंह एवं अंशुल प्रजापति के मार्गदर्शन में होगा। इस मौके मंगल सिंह चौहान, महेश प्रजापति, अनमोल गुप्ता, आशीष बादल चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।

