(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पेंटर व चित्रकार को सम्मलित नहीं किया गया है। भारतीय कलाकार संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपाकर पेंटर व चित्रकारों को योजना में सम्मिलित किए जाने की मांग की है।
भारतीय कलाकार संघ के जिलाध्यक्ष मौसम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेश कुमार सौंपकर बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना में 18 प्रकार के कारीगरों को सम्मलित किया गया है। 18 प्रकार के कारीगरों को शामिल करने के बाद भी पेंटर व चित्रकार इस योजना से वंचित रह गए हैं। उन्हें इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं किया गया है। युवा कलाकारों ने योजना में पेंटर व चित्रकारों को भी शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि पेंटर व चित्रकारों को योजना में शामिल किए जाने से उन्हें भी योजना का लाभ मिल सकता है। इस मौके पर आकाश कुशवाहा, विशाल, विकास, सत्यम, देवराज व गजेंद्र आदि मौजूद रहे।

