मुख्यमंत्री की मौजूदगी में डॉ दिनेश शर्मा ने किया नामांकन ,,मीडिया से कही यह बात

Dr. Dinesh Sharma nominated in the presence of the Chief Minister, said this to the media

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने मंगलवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक समेत अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे।


उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव होने हैं । इस सीट के लिए उत्तर प्रदेश से पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है । आज राज्यसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी डॉ दिनेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक रहे मीडिया। रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यसभा सीट के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं तो वही 8 सितंबर को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है एवं इस सीट के लिए परिणाम 15 सितंबर को आएंगे। राजनीतिक जगत में चर्चा है कि यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा की जीत तय है और वह चुनकर राज्यसभा जाएंगे।

मीडिया से कहा

राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी कार्यकर्ता के नाते पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है मैं वह निभाता हूं । उन्होंने कहा कि उन्होंने वार्ड अध्यक्ष से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ की उनके पिताजी अटल बिहारी वाजपेई व दीनदयाल उपाध्याय जी का सानिध्य मिला है उसी परिवेश में उनका पालन हुआ है । यह मेरे लिए कोई नया नहीं है वह राष्ट्रीय स्तर पर कम कर चुके हैं। कार्यकर्ता के लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं होता महत्वपूर्ण यह होता है कि केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश होता है और जो निर्देश करेंगे उसे पर काम करेंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer