(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । अंतरार्ष्ट्रीय भावना मृत संघ इस्काॅन केंद्र उरई द्वारा स्थानीय कौशल मार्केट राठ रोड पर चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया यह समारोह 8 सितंबर तक चलेगा।
उक्त जानकारी से अवगत कराते हुये मंदिर प्रभारी माधव प्रभु जी ने बताया कि 5 सितंबर की शाम श्रीकृष्ण जन्म कथा के साथ जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ है। जिसमें 6 सितंबर को हरिनाथ नगर संकीर्तन श्री इस्काॅन का मुख्य आकर्षण एवं विश्व प्रसिद्ध हरे कृष्ण महामंत्र के साथ यात्रा निकाली जायेगी। जबकि 7 सितंबर की शाम 7 बजे से भगवान का दिव्य अभिषेक प्रारंभ होगा और रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म एवं महा आरती होगी। इस बीच मंदिर परिसर में सास्कृतिक कायर्क्रमों का आयोजन होगा। वहीं 8 सितंबर को इस्काॅन संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी का जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें सभी भक्त अपने गुरू प्रभुपाद को पुष्पांजलि एवं आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद प्रारंभ होगा। जन्मोत्सव समारोह पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है जिसमें रुद्रप्रताप सिंह प्रभुजी, विजय प्रभु, राजकुमार प्रभु, रमेशचंद्र प्रभु, अशोक प्रभु, ऋषभ प्रभु, ओमषेक प्रभु, सुरेन्द्र शर्मा प्रभु, श्वेता माता जी, गायत्री माता, सुलमा माता जन्मोत्सव को भव्यतम बनाने में निरंजन सहयोग कर रहे हैं। इस्काॅन केंद्र ने नगरवासियों से अनुरोध किया कि वह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में शामिल होकर उसे सफल बनाये।

