जालौन के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,, छात्रों ने लिया ये संकल्प

Teacher's Day was celebrated with great pomp in various schools of Jalaun, students took this resolution

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भारत सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में नगर के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शिक्षकों ने उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।
शिक्षक समाज को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को नगर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैलाशी देवी श्रवण कुमार महाविद्यालय, कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी, एमएलबी इंटर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, एसबीडीएम इंटर कालेज, कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल स्कूल आदि विद्यालयों में छात्र, छात्राओं ने शिक्षक, शिक्षिकाओं को डायरी, पेन, फूल आदि भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इससे पूर्व विद्यालयों में मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया गया।

इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक समाज का आइना होता है। उसे समाज में अच्छे इंसान और ईश्वर के रूप में लोग देखते है। शिक्षक आदर्श होते हैं, उनसे छात्र सीखते हैं। ज्ञान का क्षेत्र काफी व्यापक होता है। इसलिए उन्हें अच्छे आचरण करना चाहिए। छात्रों ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है। शिक्षक समाज को हमेशा कुछ देने का काम करता है। इसलिए उसका स्थान ईश्वर से भी ऊंचा दिया गया है। इस मौके पर डॉ. नितिन मित्तल, मंगल सिंह चौहान, भूपेश बाथम, विनीत अग्रवाल, जावेद अहमद, खुशबू अग्रवाल, विनोद यादव, लालजी पाठक, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer