जालौन में धूमधाम से स्कूलों में मनी कृष्ण जन्माष्टमी,,अयोजित हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता

Mani Krishna Janmashtami was organized in schools with pomp in Jalaun, Matki Phod competition

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूल में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लू हाउस के अखिल ने मटकी फोड़कर प्रतियोगिता अपने नाम की।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रोज वैली पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के पर्व पर स्कूल के बच्चे पारंपरिक परिधानों और कान्हा, राधा, सुदामा, गोपियों की वेशभूषा में सज कर आए। स्कूल को भी खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य दिलीप राठौर ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल, कभी नटखट कान्हा और कभी अर्जुन के सारथी बनकर भक्तों के दुख दूर करते है। बताया कि पौराणिक कहानियों पर आधारित कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी होती है। विद्यालय में छात्रों के बीच दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए कृष्णा शिवहरे द्वारा खास मटकी तैयार की गई। थी। छात्रों ने गोविंदा बनकर प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय के ग्रीन हाउस, यलो हाउस, ब्लू हाउस व रेड हाउस के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने ग्रुप बनाकर 20 फीट ऊंची मटकी को मिलकर तोड़ा। दही हांड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने कान्हा के गानों पर जमकर डांस भी किया। इस मौके पर अनूप सिंह यादव, राहुल जरौलिया, धीरेंद्र सिंह राजावत, कृष्णा शिवहरे, प्रदीप राठौर, जावेद, बबलू, प्रभंजन, रामतीरथ, इंदल, सुनील, दीपेश आदि मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer