जालौन में मौसम हुआ सुहाना,,वारिस होने से लोगो को मिली गर्मी से राहत,,

The weather became pleasant in Jalaun, people got relief from the heat due to the presence of heir.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Jalaun news today । बुधवार को मौसम में परिवर्तन के साथ ही झमाझम बारिश से एक ओर जहां मौसम में ठंडक हुई तो दूसरी ओर फसल को भी लाभ पहुंचा है। बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
मंगलवार से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे से रूक रूककर बारिश शुरू हो गई। अपरान्ह लगभग दो बजे से तीन बजे तक झमाझम बारिश हुई। इसके बाद भी शाम तक बूंदा बांदी होती रही। बारिश के चलते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। मौसम में ठंडक आने से लोगों को राहत मिली। दूसरी ओर किसानों ने खेतों में धान, मैंथा, बाजरा, मूगफली, ज्वार आदि की फसल बोई है। बारिश न होने से फसल पर प्रभाव पड़ रहा है। बिजली न आने से नलकूप भी नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में खेतों में खड़ी फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसान सुनील कैंथ, बृजेश खनुआं, कौशल किशोर सिहारी दाऊदपुर आदि ने बताया कि एक तो पर्याप्त लाइट न मिलने से नलकूप नहीं चल पा रहे थे। दूसरी ओर बारिश न होने से सिंचाई के अभाव से फसल सूखने की कागार पर थी। बारिश से फसल को पानी मिल गया है। यदि एक दो दिन और बारिश होती है तो फसल के अच्छा होगा। यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इससे फसल की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद बढ़ गई है।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer