
पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ( shashi paanja) ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है । मंत्री पांजा ने मीडिया के सामने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव हारने के बाद केंद्र की मोदी सरकार बंगाल से बदला ले रही है और 2021 से बंगाल का मनरेगा योजना का फंड बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीसरी बार चुनाव जीत कर सरकार बनाई है। आरोप है कि 2021 के बाद से पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना का फंड बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा के चुनाव बंगाल में बीजेपी हार गई और तृणमूल कांग्रेस ने जीत कर तीसरी बार सरकार बनाई। इसके बाद भाजपा सरकार बदल ले रही है पश्चिम बंगाल की सरकार से। उनका आरोप है कि दिसंबर 2021 से मनरेगा का फंड बंद कर दिया गया है। यह फंड बंद होने से काफी प्रभाव पड़ा है इसमें पुरुष खासकर महिलाएं जो हंड्रेड डेज काम करते हैं उनको काफी नुकसान हुआ है इसके विरोध तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बंदोपाध्याय ने दिल्ली में एक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया लेकिन इस धरना प्रदर्शन की परमिशन दिल्ली पुलिस नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस को कौन चलाता है केंद्रीय मंत्री यह सरकार लोकतंत्र विरोधी है ।
