जो सनातन नहीं मिटा रावण के अहंकार से जो सनातन नहीं मिटा— मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कही यह बात

The Sanatan which was not erased by Ravana's arrogance, the Sanatan was not erased - Chief Minister Yogi Adityanath said this in a program organized in line in Lucknow.

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक प्रोग्राम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व परिवहन मंत्री समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

सम्बोधन में कही ये बात

सुनिए मुख्यमंत्री का सम्बोधन

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आप सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हृदय से बधाई हम सब जानते हैं कि आज से 5250 वर्ष पूर्व भगवान विष्णु के एक विशिष्ट पूर्ण अवतार के रूप में भगवान श्री कृष्ण ने वर्तमान उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्म लिया था । सीएम श्री योगी ने कहा कि उनका जन्म धर्म सत्य और न्याय की स्थापना के लिए था 5000 वर्ष पश्चात भी भगवान श्री कृष्ण की वह आदर्श व प्रेरणा पूरे देश व दुनिया के अंदर संपूर्ण मानवता के कल्याण के मानवता को प्रशस्त कर रही है कहीं भी अत्याचार या न्याय हुआ कहीं कोई अराजकता फैली तो हमारे ईश्वरीय अवतारों ने एक विशिष्ट प्रकाश पुंज के रूप मे स्थापित किया स्थापित किया।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आज का समय जब पूरा देश एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है अपनी विरासत का संपन्न करते हुए एक नई ऊर्जा से आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है उन स्थितियों में बहुत सारे लोगों को यह अच्छा नहीं लगता भारत की प्रगति भारत की समृद्धि वैश्विक मंच पर आज भारत की एक नए अवतार के रूप में जाना जा रहा है कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगता जहां पूरा देश आज गौरव की अनुभूति कर रहा है आजादी के अमृत महोत्सव के बाद अमृत काल में नई उपलब्धियां के बाद जाना जा रहा है इन उपलब्धियां को कहीं ना कहीं कमजोर करने के लिए उनके द्वारा भारत की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है विरासत को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है विरासत के प्रति समाज की दृष्टि को कमतर करने का उचित प्रयास हो रहा है लेकिन यह सब भूल गए जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से जो सनातन नहीं डिगा था कंस के हुंकार से को सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट्टी पाएगा आज इनका स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए मानवता का धर्म जो सनातन धर्म है उसे पर उंगली उठाने का मतलब मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास है।

उत्तम पुकार न्यूज़ परिवार की तरफ से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer