जालौन नगर में धूमधाम से निकाली गई साहू राठौर जनजागृति यात्रा,,,यह है उद्देश्य

Sahu Rathore Janajagruti Yatra taken out with pomp in Jalaun Nagar, this is the purpose

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी, मां कर्मादेवी और साहू राठौर जनजागृति अधिकार यात्रा का नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
यात्रा के प्रदेश संयोजक जगदीश साहू झांसी ने बताया कि पांच सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में सामाजिक चेतना लाना है। संगठित रहकर समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी दिलाना और राजनीतिक जगजागरण ही इसका मकसद है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को आगाह किया कि यदि चुनावों में तैलिक समाज को उचित प्रतिनिधत्व नहीं दिया गया तो समाज चुनावों में नोटा का प्रयोग कर अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन करेगा। कोंच चौराहा स्थित साहू समाज के कर्माबाई मंदिर से शुरू हुई रथ यात्रा अंबेडकर स्कूल, रापटगंज, झंडा चौराहा, बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, तहसील रोड, देवनगर चौराहा से उरई की ओर रवाना हुई। रास्ते में शोभायात्रा का तैलिक समाज ने भव्य स्वागत किया।

पूरे रास्ते रथयात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान डीजे की धुन पर मां कर्माबाई के भक्तिगीतों पर समाज के लोग मस्ती से झूमकर भगवान जगन्नाथ स्वामी और मां कर्माबाई के जयकारा लगा रहे थे। रथयात्रा में संजू साहू, धर्मेंद्र राठौर, राजन साहू, रंजीत साहू, राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष जयनारायण साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष राजेंद्र साहू, संजीव साहू, यशवंत साहू, भीकम साहू, संदीप साहू, गंगाराम परनामी, रामप्रकाश परनामी, रामकेश साहू, एनडी साहू, डॉ. विजयलक्ष्मी साहू, महेंद्र राठौर, सुरेश राठौड़, संतोष राठौड़, गोपी साहू, लक्ष्मी साहू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer