जालौन की पहाड़गांव जिला पंचायत सीट पर सपा की रंजना ने फहराया जीत का परचम,,

SP's Ranjana hoisted the flag of victory in Pahargaon district panchayat seat of Jalaun.

क्योलारी बीडीसी सदस्य पर निदर्लीय सीता विजयी हुई

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । जालौन जनपद के कोंच विकास खंड की पहाड़गांव जिला पंचायत सदस्य सीट पर हुए उप चुनाव में सपा की रंजना देवी ने भाजपा की शांति देवी को शिकस्त देकर यह सीट अपने नाम कर ली। उधर, नदीगांव ब्लॉक के क्योलारी में बीडीसी सदस्य के लिए हुए चुनाव में सीता विजयी रहीं।
उपचुनाव में 6 सितंबर को वोट डाले गए थे। हमारे स्थानीय सहयोगियों के अनुसार शुक्रवार को एसआरपी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतों की गिनती हुई जिसमें सपा प्रत्याशी ने शानदार जीत दर्ज कराते हुए भाजपा को शिकस्त दे दी। सपा की रंजना को 7633 वोट मिले जबकि भाजपा की शांति देवी 6753 मतों पर ही सिमट गईं, 880 वोटों के अंतर से रंजना की जीत हुई। चुनाव में कुल छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें आकांक्षा अंडा 1771, जानकी देवी नरछा 69, तारा देवी भरसूंड़ा 2659, रंजना देवी नरछा 7633, शांति देवी पहाड़गांव 6753 तथा संतोषी देवी चमारी को 258 वोट मिले। आरओ एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव ने आखिरी दौर की मतगणना पूरी हो जाने के बाद रंजना देवी को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक भारी पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल पर मौजूद रहे। इस हार से भाजपा को झटका लगना स्वाभाविक है। उधर, नदीगांव ब्लॉक के क्योलारी में बीडीसी के लिए हुए उपचुनाव में सीता सविता 117 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गईं। आरओ राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने सीता देवी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कुल पड़े 895 वोटों में सीता को 499 तथा उनकी प्रतिद्वंद्वी विनीता को 382 वोट मिले जबकि 14 मत अवैध रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer