मेरी माटी मेरा देश ही हमारी पहचान है -विधायक गौरी शंकर वर्मा
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शनिवार को उरई के वार्ड नंबर 29 में घर घर जाकर चावल और माटी ली। इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश” देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं। इसी क्रम में जनपद जालौन में सदर विधायक ने वार्ड29 में भ्रमण करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान से भारी संख्या में युवा जुड़ रहे है और भारत माता को आजादी दिलाने में हजारों युवाओं ने अपनी आहुतियां दी है औरउनके अतुल्य योगदान को जन जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है । मोदी और योगी की जोड़ी ने इस दिशा में कदम उठाया है और पूरा भारत देशभक्ति की भावना के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान से जुड़ रहा है।

इस मौके पर तरुण तिवारी ,विवेक कुशवाहा, रविन्द्र हसनपुर ,गिरीश चतुर्वे,दी जय नारायण शाहू ललित श्रीवास्तव आलोक द्विवेदी केशव बाबूजी शिवपाल कुशवाहा बेटे निरंजन राम जी निरंजन विजय निरंजन प्रदीप वर्मा शैलेंद्र निरंजन एवं वार्ड के सम्मानित बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

