Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुःखद : अफ्रीकी देश मोरक्को में भीषण भूकंप ने मचाई तबाही,,,धराशायी हो गयी बड़ी बड़ी इमारतें

Sad: A massive earthquake caused devastation in the African country Morocco, huge buildings collapsed.

अफ्रीकी देश मोरक्को में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप ने भीषण बड़ी तबाही मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह तड़के आये भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बेहद की तेज भूकंप था जिसने मिनटों में बड़ी-बड़ी इमारतों को धराशाही कर दिया। भीषण भूकंप ने चंद सेकेंड में पूरे शहर को तबाह कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 632 है। बचाव कार्य तेजी से जारी है और ये अभी मौत के शुरूआती आकंड़े हैं। मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं। जब तक अभी बचाव कार्य जारी रहेगा मौत के आकड़े स्थाई नहीं होंगे। घायलों की संख्या 329 बताई जा रही है। उत्तर अफ्रीकी देश में भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर था। भूकंप इतना जोरदातर था कि उसका असर मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया। भारतीय समय अनुसार यहां सुबह के 3.41 बजे भूकंप आया। इमारतें नष्ट हो गईं और प्रमुख शहरों के निवासियों को अपने घरों से भागना पड़ा।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार मोरक्को में शुक्रवार रात भीषण भूकंप के कारण कम से कम 632 लोगों की मौत हो गई और ऐतिहासिक मराकेश शहर से लेकर एटलस पर्वत पर स्थित गांवों तक कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। देश के गृह मंत्रालय ने शनिवार तड़के बताया कि भूकंप के कारण कम से कम 632 लोगों की मौत हो गई है और 329 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान शहरों और कस्बों के बाहर हुआ है।
प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है। मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है। भूकंप के केंद्र के पास स्थित एक शहर के प्रमुख ने मोरक्को की समाचार साइट ‘2एम’ को बताया कि निकटवर्ती शहरों के कई घर आंशिक रूप से या पूरी तरह ढह गए हैं, कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार तलत एन’याकूब शहर के प्रमुख अब्दर्रहमान ऐत दाउद ने बताया कि प्राधिकारी प्रांत में सड़कों को साफ कर रहे हैं, ताकि एम्बुलेंस वहां से गुजर सकें और प्रभावित आबादी को सहायता मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि पर्वत पर स्थित गांवों के बीच अत्यधिक दूरी होने के कारण नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय मीडिया ने बताया कि भूकंप के केंद्र के आसपास के पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सड़क मार्ग बाधित हो जाने के कारण बचाव अभियान धीमा है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि रात 11 बजकर 11 मिनट पर आए भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी और भूकंप बाद के झटके कई सेकंड तक जारी रहे। अमेरिकी एजेंसी ने 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का भूकंप के बाद का झटका आने की सूचना दी। शुक्रवार को आए इस भूकंप का केंद्र मराकेश से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में अल हौज प्रांत के इघिल शहर में था।( साभार प्रभासाक्षी)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer