(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में एक दर्जन फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें से आधा दर्जन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौंप दिया गया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली में एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधन दिवस में फरियादियों ने राजस्व विभाग से संबंधित एक दर्जन शिकायतें दर्ज कराई थीं। जिनमें से छह शिकायतों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को सौंप दिया गया। इस दौरान एसडीएम ने अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि जो भी शिकायतें शेष हैं, उनका मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। निस्तारण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निस्तारण आख्या उन्हें प्रस्तुत करें साथ ही शिकायतकर्ता को भी अवगत कराएं। ताकि शिकायतकर्ता को बार बार परेशान न होना पड़े। इस मौके पर तहसीलदार शिरीष मिश्रा, कोतवाल विमलेश कुमार, एसएसआई आनंद सिंह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

