(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । यूपी के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठचार्ज के विरोध में मुंसिफ कोर्ट वकीलों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और लोक अदालत का बहिष्कार किया।
हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में अधिवक्ता शांत नजर नहीं आ रहे हैं। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शनिवार को मुंसिफ कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, शनिवार को लोकअदालत का भी आयोजन होना था। जिसका वकीलों ने बहिष्कार किया। अधिवक्ता संतोष सिंह यादव ने बताया कि जिला हापुड़ में महिला अधिवक्ता के ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर वहां के वकीलों ने इसका हापुड़ कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे महिला व पुरूष वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई अधिवक्ता चोटिल हो गए। एसोएिशन के अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ के डीएम, एसपी व सीओ को स्थानांतरित किया जाए, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया। साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस मौके पर अधिवक्ता संतोष कुमार यादव, जयकुमार राठौर, रमेशचंद्र दोहरे, मोहम्मद तारिक, अनूप गुप्ता, मुलायम सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, बादाम सिंह यादव, कौशलेंद्र राठौर, पुष्पेंद्र सिंह यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नौशाद खां आदि मौजूद रहे।
