(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । घर में सरकारी नल के कनेक्शन में दो वर्ष से पानी नहीं आ रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग लगातार पानी का बिल भेज रहा है। पीड़ित उपभोक्ता ने पेयजल लाइन दुरूस्त कराने के लिए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी ओमप्रकाश ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में पानी की टंकी है। जिससे उन्होंने सरकारी नल का कनेक्शन लिया है। लेकिन पिछले दो वर्ष से उनके नल में पानी नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत वह कई बार जल कल विभाग में कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि उसे लगातार पानी की बिल भेजा जा रहा है। जबकि नल में पानी न आने से वह पानी का उपयोूग भी नहीं कर रहा है। पीड़ित उपभोक्ता ने या तो पाइपलाइन दुरूस्त कराने अथवा उसका बिल माफ कराए जाने की मांग एसडीएम से की है।
