
Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में तीन दिन पहले कुएं में पड़ी महिला की लाश को तमाम कोशिशों के बाद भी जब स्थानीय पुलिस प्रशासन उसकी लाश को निकालने में असफल रहा तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद 60 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला की लाश को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने कुएं में महिला की लाश पड़ी देखी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में पड़े महिला के शव को निकालने का प्रयास किया मगर बताया जा रहा है कि 60 फीट गहरे कुएं में जहां महिला की लाश पड़ी थी उसके आसपास ही जहरीले सांप भी टहल रहे थे। इस पर पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी वह लाश बाहर नहीं निकाल सके। बताया जा रहा है कि जब स्थानीय पुलिस प्रशासन लाश निकालने में पूरी तरह असमर्थ रहा तो इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना के बाद एसडीआरएफ के सेनानायक डॉक्टर सतीश कुमार ने इटावा की टीम को कुएं से महिला की लाश निकालने का निर्देश जारी किया । इसके बाद रवाना हुई टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद 60 फीट गहरे कुएं में पड़ी महिला की लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
