(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को एक विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच पड़ताल कर रही है ।
सरोजनीनगर के अमौसी स्थित हिंदू खेड़ा निवासी मजदूर प्रहलाद की पत्नी नीतू (25) की पति से शुक्रवार शाम किसी बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हुआ था । आरोप है कि इस दौरान प्रह्लाद ने नीतू की जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे वह काफी परेशान थी। सुबह पति अपने काम पर चला गया। शनिवार सुबह करीब 10 बजे नीतू ने घर के अंदर अपने कमरे को बंद करके पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि काफी देर तक कमरे से न निकलने पर परिवारीजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से नीतू को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर उन्नाव के सोहरामऊ अंतर्गत बेहटा गांव निवासी मृतका की मां शोभा देवी ने पति पहलाद और सास ससुर देवर व देवरानी के खिलाफ दहेज को लेकर परेशान करने की तहरीर दी है। पुलिस ने शोभा देवी की तहरीर पर उसके पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। वही पुलिस ने पहलाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
