Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन,,सम्बोधन में कही यह बात

CM Yogi paid tribute to Bharat Ratna Pandit Govind Ballabh Pant on his birth anniversary, said this in his address

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के पहले मुख्य्मंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा ब बक्शी के तालाब से विधायक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बोधन में कही यह बात

पूरी खबर : up news sirf sach

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की आज जयंती है इस अवसर पर प्रदेश सरकार व प्रदेशवासियों की ओर से उनकी स्मृतियों को याद करते हुए में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं की तत्कालीन उत्तर प्रदेश का ही भाग जो आज उत्तराखंड के रूप में है पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म वर्तमान उत्तराखंड के कुमायूं आंचल में हुआ था उच्च शिक्षा अर्जित करने के दौरान ही पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने देश के स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय सहभागिता निभाई थी इस दौरान अनेक दयित्यो का निर्वहन करते हुए स्वतंत्र भारत में और देश के अंदर प्रथम चुनाव के उपरांत उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास की एक आधारशिला रखी थी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व निर्वहन करने के दौरान ही उन्हें देश के गृहमंत्री के रूप में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था देश के लिए और देश की स्वाधीनता के लिए प्रदेश के विकास के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों को स्मरण करते हुए इस देश ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक अलंकरण भारत रत्न से भी सम्मानित किया। सीएम श्री योगी ने कहा कि आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की पावन जयंती है इस अवसर पर वह उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer