Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सिख समाज के इतिहास को संरक्षित व बढ़ावा देने के लिए लॉन्च हुआ ये फाउंडेशन,,,

This foundation was launched to preserve and promote the history of Sikh society.

सिखी मेरी पहचान” फाउंडेशन का लॉन्च किया गया ।

Lucknow news today – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को “सिखी मेरी पहचान” फाउंडेशन का लॉन्च आलमबाग स्थित गुरुद्वारे में किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई सम्मानित जन और मीडिया के लोग सम्मिलित हुए। लखनऊ में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहे। इसके अलावा कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे जिनमे संत बाबा महिंदर सिंह, सरदार जसबीर सिंह (अध्यक्ष भारतीय सिख संगठन ) सरदार परविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह (अध्यक्ष आलमबाग गुरुद्वारा ), सरदार रणवीर कलसी, सरदार सुरिंदर पाल सिंह बक्शी, सरदार सुरिंदर पाल घई , सरदार गुरप्रीत सिंह, सरदार निर्वैर सिंह , सरदार मंदीप मल्होत्रा और रजिंदर सिंह दुआ प्रमुख थे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी थे|

फाउंडेशन के लांच के दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया और उनका परिचय दिया गया। फाउंडेशन के “लोगो” का अनावरण हुआ और फाउंडेशन के संस्थापको द्वारा आये हुए अतिथियों को सम्मानित भी किया गया |अपने संबोधन में, माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने भी “सिखी मेरी पहचान” फाउंडेशन संस्थापक दिलप्रीत सिंह “डीपी” और उनकी इस पहल की सराहना की|
फाउंडेशन के संबोधन में संस्थापक दिलप्रीत सिंह “डीपी” ने बताया कि “सिखी मेरी पहचान” में हमारा मिशन गौरवशाली सिख इतिहास को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और युवाओं को सशक्त बनाना है |
कार्यक्रम का समापन गुरूद्वारे द्वारा “सिखी मेरी पहचान” की अरदास के साथ हुआ |

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer