(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 19 में मिट्टी अक्षत अमृत कलश में एकत्रित की गई। उधर ग्राम पहाड़पुरा में सदर विधायक ने अमृत कलश संग्रहीत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीर सपूतों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। इसको लेकर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक घर से माटी और अक्षत इकठ्ठा किए जा रहे हैं। अमृत कलश यात्रा के माध्यम से देश के हर कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली जाएगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगा। इसी के तहत वार्ड नंबर 19 में मिट्टी अक्षत अमृत कलश में एकत्रित की गई। इस मौके पर राजीव मिश्रा, वीरेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

उधर, मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम पहाड़पुरा में माटी अमृत कलश संग्रहीत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्यारू के भाव के साथ यह अभियान सफलता की नई ऊंचाइयों को अर्जित करेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र युवा मोर्चा प्रशांत द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि नितेश पाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवम गुप्ता, शिब्बू, मंडल महामंत्री रिषि श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ग्रामीण आदित्य मिश्रा मौजूद रहे।
Contact for advertisement : 9415795867
