(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जो भी लंबित विवेचनाएं हैं उनका एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। ताकि वादी को न्याय मिलने में देरी न हो। यह निर्देश कोतवाल विमलेश कुमार ने कोतवाली में अधीनस्थों के साथ बैठक के दौरान दिए।
कोतवाल विमलेश कुमार ने कोतवाली में अधीनस्थों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विवेचनाएं लंबित रहने से वादी को न्याय मिलने में देरी होती है। न्याय में देरी ठीक नहीं है। कोतवाली में 68 विवेचनाएं लंबित पड़ी हुई हैं। यह संख्या काफी अधिक है। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए देरी का कारण भी पूछा। साथ ही जांच अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध की रोकथाम के लिए सभी हल्का प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने हल्के में गश्त करते रहें। किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। कहीं कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करता हुआ मिले तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई करें। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी अनिल राणा, एसआई केपी यादव, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।
Contact for advertisement : 9415795867
