Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खंभे से लटकी केबिलें दे रही हादसे को आमंत्रण,,मोहल्ले के लोगों ने की सही कराने की मांग

Cables hanging from pillars are inviting accidents, people of the locality demanded their repairs.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल में खंभे पर लटकी केबिलें हादसे को आमंत्रण दे रही हैं। मोहल्ले के लोगों ने केबिल सही कराने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला चुर्खीबाल में एक गेस्टहाउस के सामने की गली में लगे पोल पर दर्जनों केबिल लटकी नजर आ रही हैं। इन केबिलों से घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। खंभे पर लटकी केबिल आगे चलकर इतनी ढीली हैं कि वह जमीन से कुछ ही फीट की ऊंचाई पर रह जाती हैं। ऐसे में यदि कोई वाहन निकलता है तो केबिल उनमें टकराती है। मोहल्ले के लोग कई बार केबिल को ऊंचा कराने एवं बंद केबिल के माध्यम से घरों तक कनेक्शन पहुंचाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। मोहल्ले के अरविंद कुमार, राकेश, भूपेश आदि ने बताया कि खंभे से चारों ओर निकली केबिल के चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बारिश के मौसम में अक्सर केबिल में फाल्ट होतेे रहते हैं। गली में बच्चे भी खेलते हैं और वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। यदि केबिल का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। बताया कि वह इस संदर्भ में मोहल्ले के लोग कई बार बिजली विभाग को अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। जिससे मोहल्ले के लोगों को लगातार हादसे का भय सताता रहता है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि खंभे से निकली केबिल का स्थाई समाधान निकाला जाए। ताकि किसी हादसे की गुंजाइश न रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer