(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार को भारत विकास परिषद उरई की चारों शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में राजकीय मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके मौर्या, इं. अजय इटौरिया क्षेत्रीय सचिव डा. सीपी गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्म किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क इं. अजय इटोरिया ने रक्त दान की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं प्रांतीय अध्यक्ष डा. सीपी गुप्ता के विशेष सहयोग से आयोजन पूणर्तः सफल रहा कायर्क्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश चन्द्र गुप्त, प्रांतीय प्रभारी भारत को जानो प्रातियोगिता रमाकांत द्विवेदी सह महिला संयोजिका रश्मि शुक्ला प्रांतीय शाखा विस्तार प्रभारी सन्तोष गुप्ता मुख्य शाखा से उपाध्यक्ष शिवशंकर रावत, सचिव प्रवीण गुप्ता, कोषाधयक्ष रवि इटोडियां, भूपेंद्र कंथारिया, प्रमोद कठिल, शाखा सदस्यो में मुख्य रूप से रशिम शुक्ला, दिनेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, रवि इटोदिया, राघवेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष विवेकानन्द सहित 29 लोग रक्त दान कर चुके है जहां शाम तक रक्त दान जारी था।
रक्तदान को सफल बनाने में मैथिली शरण गुप्त शाखा के सचिव आशुतोष शर्मा कोषाध्यक्ष कन्हैया, महावीर शरण, युद्धवीर कंथारिया शाखा विवेकानंद से अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव रानू, कोषाध्यक्ष महिला संयोजिका सहित एसआर पब्लिक स्कूल के स्टाफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कायर्क्रम में महिला सदस्यों ने भी काफी उत्साह से भाग लिया इस अवसर पर महिला संयोजिका ऊषा सिंह निरंजन, शान्ति गुप्ता, स्वणर्लता सेठ, प्रीति बंसल एवं शखायो की अन्य महिला सदस्य द्वारा सहभागिता की।
